जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का नाम किया रोशन*
*पायल सोलंकी दीपक साहू एवं साक्षी ऊईके ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का नाम किया रोशन*
शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी मे आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें आए प्रथम प्रतिभागियों ने जयवंती हकसर महाविद्यालय बैतूल में 23 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाली जिला स्तरीय आजादी अमृत महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया और चित्रकला प्रतियोगिता में पायल सोलंकी बी ए द्वितीय वर्ष,जिला स्तर पर प्रथम, कविता लेखन में साक्षी ऊईके बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान ,कविता गायन में दीपक साहू बी ए द्वितीय वर्ष द्वीतीय स्थान, भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया, *इसके साथ ही दीपक साहू का विश्वविद्यालय गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु जिला स्तर से विश्वविद्यालय स्तर पर चयन* हुआ, इनके चयन पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया और आजादी अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो हेमन्त निरापुरे द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की और कहा की स्तर से जिला स्तर से इनका विभिन्न विद्याओं में चयन गौरव की बात है निश्चित ही इनका प्रयास महाविद्यालय के बाकी छात्रों के लिए अनुकरणीय प्रेरणा का कार्य करेगा ,उनकी उपलब्धि पर प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ की ओर से बहुत-बहुत बधाईया एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की l