शिवाजी प्रांगण में होगा प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन

 

सारणी-। क्षेत्रीय लोव्हारी कुन्बी महिला संगठन सारणी की बहिनों द्वारा शिवाजी प्रांगण सारणी वार्ड क्रमांक- 5 में प्रज्ञा पुराण कथा तथा पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है दि०- 28 सितंबर 2022 को कार्यक्रम के प्रथम दिन जल कलश शोभायात्रा और प्रज्ञापुराण कथा होगी तथा 29 व 30 सितंबर को गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा सम्पन्न होगी कार्यक्रम जिले के प्रमुख प्रज्ञा पुराण कथा वाचक श्री धनराज छोटे जी के मुखारविन्द से सम्पन्न होगी, 30 सितंबर को पूर्णाहूति, संस्कार, तथा प्रसाद वितरण होगा.

क्षेत्रीय लोण्हारी कुन्बी महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती लीला पण्डाग्रे, सचिव श्रीमती वन्दना ठाकरे कोषाध्यक्ष बेबी लोखण्डे तथा अन्य सहयोगी श्रीमती कान्ता चढोकार, श्रीमती रेखा काले, श्रीमती सुमिया झोड़, श्रीमती दुर्गा श्रीमती उर्मिला साबले व अन्य सदस्यों ने कार्यक्रमों में भाग लेकर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।

प्रेषक – श्रीमती वन्दना ठाकरे सचिव Mo-9691374450

Get real time updates directly on you device, subscribe now.