एक शातिर नकबजन गिरफ्तार, सोने व चांदी के जेवरात बरामद
/
घटना दिनाँक 26/05/2022 को फरियादी बसंत पिता रामा विजयकर नि. गुरूनानक वार्ड बोड़खी ने रिपोर्ट किया कि वह अपने घर मे ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी में जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ गया हुआ था कि रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरे मे रखी दो आलमारियों का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला मे धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर माल–मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये थे । श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अज्ञात आरोपीयान की पतासाजी हेतु पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया था जो मुखबिर की सूचना एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर दो आरोपीगण विजय टेकाम दिनाँक 21/06/2022 को और मांडू टेकाम को दिनाँक 16/09/2022 को गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामदगी उपरांत न्यायिक हिरासत मे भेजा गया था । उक्त प्रकरण में आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ सौरभ पिता कुन्दन परते उम्र 22 साल नि. ग्राम ग्यारसपुर तहसील बैतूल जिला बैतूल का सकूनत से फरार है । आरोपी पूर्व नकबजन और चुस्त चालाक होने से हमेशा भागने में कामयाब हो जाता था । उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी कि दिनाँक 25/09/2022 को सूचना मिली कि उक्त आरोपी संजू उर्फ संजय अपने गाँव ग्यारसपुर आया हुआ है । उक्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ सौरव परते को ग्राम ग्यारसपुर से पकड़ा गया तथा अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से उसके मकान से चोरी करने के उपरांत बटवारे मे प्राप्त मशरूका एक जोड़ी सोने के कान के झाले, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, दो जोड़ी चांदी की पायल कुल कीमती लगभग 40 हजार रूपये का मशरूका बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली है । आरोपी को बाद कार्यवाही के माननीय न्यायालय पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया है । आरोपी के विरूद्ध पूर्व में 11 मामले नकबजनी के 01 मारपीट का तथा 01 प्रकरण अवैध हथियार रखने के संबंध में पुलिस थाना आमला, गंज, कोतवाली एवं मुलताई में भी पंजीबद्ध है ।
उपरोक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के नेतृत्व में निरी. संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, उनि. पुरूषोत्तम गौर, उनि. हेमन्त पाण्डे, सउनि. पंचम सिंह, सउनि. राममूरत, प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. बसंत उइके, प्रआर. विनय , प्रआर. सुनील , आर. मंगेश, आर. विवेक, आर. विनय की भूमिका रही।