पितरों की शांति और सद्गति के लिए किया तर्पण, कर्मकांड प्रशिक्षण कक्षा का भी हुआ आयोजन

 

सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में समय-समय पर विविध जनोपयोगी गतिविधियां संचालित होते रहती है रविवार को पित्र मोक्ष अमावस्या तिथि के अवसर पर यहां की यज्ञशाला में पितरों के निमित्त निशुल्क श्राद्ध तर्पण तथा सामूहिक यज्ञ आयोजित हुआ इसके पश्चात यज्ञ कर्मकांड का प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें लगभग 20 परिजनों ने प्रशिक्षण लिया जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल थे व्यवस्था प्रभारी श्री योगेश साहू व प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पांसे के विशिष्ट मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है इन्होंने बताया कि कर्मकांड प्रशिक्षण, संगीत प्रशिक्षण तथा गायत्री प्रज्ञा पीठ की अन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए गायत्री परिवार सारणी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड वीडियो देख कर भी जानकारी ली जा सकती हैं जिसे हाल में ही शुरू किया गया है. इसके अलावा 5 नवंबर 2022 को छात्रों को चरित्रवान बनाने तथा राष्ट्रीयता के विकास के उद्देश्य से भारतीय संस्कृति के लिए अभीरुचि जगाने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का भी आयोजन है इसके लिए नगर व आसपास के विद्यालयों में संपर्क भी जारी है इसके बाद दिसंबर माह में 1 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन होगा जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार से ब्रह्मवादिनी महिला टोली आकर 16 से 19 दिसंबर तक 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न करेगी इसके लिए भी अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.