अग्रसेन जयंती महोत्सव की धूम आज निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा,जिले की शान नेहा,नवनीत,पवन होंगे मुख्य अतिथि

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी मैं आज अग्रवाल समाज अपने जनक महाराजा अग्रसेन जी का जयंती उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है करीब 15 दिनों से चल रहे इस जयंती महोत्सव का आज समापन भी होगा इस अवसर पर अग्रसेन भवन से भव्य शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली जाएगी जिसमें महाराज अग्रसेन जी की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी घोड़े पर बैठकर महाराज अग्रसेन का प्रतीक शोभायात्रा में शामिल रहेगा ढोल बाजे की गूंज के साथ नगर में भव्य शोभायात्रा निकलेगी शोभा यात्रा का समापन अग्रसेन भवन में होगा इसके बाद जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें बैतूल नगर परिषद की ब्रांड एंबेसडर जिले की शान नेहा गर्ग समाजसेवी नवनीत गर्ग, पवन अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य समारोह में अग्रसेन जयंती पखवाड़े के दौरान हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान होगा समाज के बुजुर्गों का सम्मान होगा उन्हें स्मृति चिन्ह और समाज में उनके योगदान उनके सहयोग के लिए साल श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा अन्य पुरस्कारों का भी वितरण होगा महाराज अग्रसेन जी की सामूहिक आरती प्रसाद वितरण सामाजिक से भोज सहित अन्य कार्यक्रम होंगे अग्रवाल समाज घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष डॉ कृष्ण गोपाल अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल युवा क्लब के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव को वृहद और आकर्षक बनाने के लिए समाज द्वारा बड़ी मेहनत की गई है लोग बड़े ही उत्साह से अग्रसेन जयंती मना रहे हैं जयंती उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही आनंद मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई आयोजन किए गए हैं अग्रसेन भवन पर आकर्षक सात सज्जा की गई है घोड़ाडोंगरी अग्रवाल समाज महाराज अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही गर्व और उल्लास के साथ मना रहा है आज का आयोजन की भी तैयारियों में सामाजिक बंधु पूरे जोश खरोश के साथ जुटे हुए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.