Hospital बैतूल ओर शाहपुर के दो निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने संबंधी आवेदन अमान्य
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित प्राइवेट अस्पताल आशीर्वाद नर्सिंग होम बैतूल एवं कुसुम मेमोरियल हॉस्पिटल शाहपुर द्वारा अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। उक्त आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल की तकनीकी त्रुटिवश स्वत: ही निराकृत हो गये हैं, जिन्हें कार्यालय द्वारा स्वीकृति नहीं दी गई है। जिसके कारण इन अनुमतियों को अमान्य किया गया है। इस संबंध में रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल को भी सूचना दी गई है।