Betul Police शांति समिति की बैठक सम्पन्न*
*थाना झल्लार में शांति समिति की बैठक सम्पन्न*
टप्पा तहसील पुलिस थाना झल्लार में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बता दें की आने वाले उत्सव नवरात्र / दशहरा को लेकर बैठक रखी गई। जिसमे थाना प्रभारी श्री दीपक पराशर द्वारा दशहरा पर्व को शांति पूर्वक मनाने के दिशा निर्देश से अवगत करवाया। जिसमे गांव के सरपंच श्री मनीष नरवरे , जनपद सदस्य श्रीमती स्वाति मनीष राठौर सहित वरिष्ठ नेताओं, व्यापारी तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।