स्वस्थ बच्चो को किया पुरुस्कृत
*
टप्पा तहसील झल्लार में आंगनवाड़ी केंद्र में मनाया राष्ट्रीय पोशाक माह, जिसमे आंगनवाड़ी केंद्र में स्वस्थ बालक & बालिकाओं को ग्राम पंचायत झल्लार के सरपंच श्री मनीष नरवरे, जनपद सदस्य/ भाजपा नेता श्री मनीष राठौर , उपसरपंच अलकेश वागपंजरे द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरुष्कृत किया गया। साथ ही पंचगण , आंगवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।