नवीन सतपुड़ा प्राइवेट आई टी आई बैतूल के छात्र रामकुमार धुर्वे ने पूरे प्रदेश में ओवरऑल 8वी रैंक व मैकेनिकल डीज़ल में 3री रैंक हासिल की*
“
नवीन सतपुड़ा आईटीआई बैतूल ने लहराया सफ़लता का परचम”
अभी हाल ही में प्रकाशित वर्ष 2021 के परीक्षा परिणाम में थाना रोड कोठी बाज़ार स्थित नवीन सतपुड़ा प्राइवेट आई टी आई बैतूल के छात्र रामकुमार धुर्वे ने पूरे प्रदेश में ओवरऑल 8वी रैंक व मैकेनिकल डीज़ल में 3री रैंक हासिल की।
यह पहला अवसर है जब प्रदेश की किसी निजी आई टी आई के छात्र द्वारा टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफ़लता प्राप्त की।
संस्था के संचालक श्री नवीन दुबे व धर्मेंद्र सिंह परिहार के अनुसार संस्था नवीन सतपुड़ा प्राइवेट आई टी आई अपने स्थापना वर्ष से स्वरोजगार, निजी क्षेत्र में रोज़गार व शासकीय तकनीकी उपक्रमों में विद्यार्थियों के चयन हेतु प्रतिबद्ध है। संस्था रामकुमार धुर्वे को बधाई देती हैं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं।
नवीन सतपुड़ा आई टी आई में प्रवेश पाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर हैं, इच्छुक अभ्यार्थी प्रवेश पाने हेतु कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं