अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर जप्त, एक आरोपी के खिलाफ की गई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं स्थायी वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 23/09/2022 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना आमला द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम लालावाड़ी में दबिश दी गई । जहाँ आरोपी कैलाश उर्फ मुन्ना पिता सुमरन उर्फ शिवबा झारे उम्र 44 साल नि. लालावाड़ी का अपने मकान के पीछे अवैध रूप से देशी अंग्रेजी शराब बेचते हुये पकड़ा गया । आरोपी ने पूछताछ पर शराब विक्रय करने के संबंध मे कोई वैध लाइसेंस का नही होना बताया । आरोपी उक्त कैलाश झारे के कब्जे से अवैध रूप से विक्रय करने रखी हुई हंटर बीयर के 15 नग , देशी सफेद प्लेन मदिरा मसाला 22 क्वार्टर , माइल स्टोन व्हीस्की 20 क्वार्टर कुल कीमती लगभग 6000 रूपये जप्त की गई । आरोपी कैलाश झारे का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(1)आबकारी एक्ट के तहत पाया जाने से पुलिस थाना आमला मे प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में उनि. हेमन्त पाण्डे, प्रआर. विनय जायसवाल, प्रआर. बसंत उइके, आर. नागेन्द्र सिंह, आर. शशिकांत, आर. रामकिशन की भूमिका रही ।