Shiksha स्कूली बसों में सीसीटीव्ही कैमरा, अग्निशमन यंत्र, फॉस्टेड बॉक्स अनिवार्य
परिवहन विभाग के दल ने 15 स्कूली वाहनों की जाँच की
जिला परिवहन कार्यालय के दल ने गुरूवार को बायपास चौराहा, डिग्री कॉलेज के सामने 15 स्कूली वाहनों की चौकिंग की। जिला परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेनगुरिया ने बताया कि चौकिंग के दौरान उन्होने 10 स्कूल वाहनों में सीसीटीव्ही कैमरा, अग्निशमन यंत्र, फस्टेड बॉक्स लगे पाये गये। शेष वाहनों में कुछ कमियां पाई गई, जिन्हें माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप तैयार करने हेतु 2 दिवस का समय देकर सख्त हिदायत दी गई। उन्होने शैक्षणिक संस्थाओं के स्वामियों को निर्देशित किया कि अपनी संस्था की बसों में सीसीटीव्ही कैमरा, अग्निशमन यंत्र, फॉस्टेड बॉक्स आदि पूर्ण कराने के पश्चात ही वाहन का संचालन करें, अन्यथा मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।