मध्यप्रदेश की डॉ. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी एवं बुद्धिस्ट यूनिवर्सिटी में एस. सी. / एस. टी. वर्ग के कुलपति बनाने हेतु राज्यपाल से भेंट एवं ज्ञापन

मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल
—————————————-
भोपाल ।
डॉ. अम्बेडकर महापरिनिर्वाण भूमि कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री इंद्रेश गजभिये ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल से भेंट कर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस बात पर आपत्ति व्यक्त करते हुये अनुरोध कर कहा कि प्रदेश में लगभग 26 विश्वविद्यालय हैं, लेकिन किसी विश्वविद्यालय में एस. सी./एस. टी. के वाइस चांसलर नही बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं देश में अनेक दलित वर्ग के विद्वान प्रोफेसर एवं शिक्षाविद हैं, जिन्हें वाइस चांसलर बनाने का अवसर नहीं दिया जा रहा हैं। जिससे दलित – आदिवासी , पिछड़े वर्ग की शिक्षा संस्थाओं को स्थापित करने का मूल उद्वेश्य प्रभावित हो रहा हैं तथा इन विश्वविद्यालयों की स्थिति खराब हो रही हैं।
श्री गजभिये ने राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देकर मांग की महू ( अम्बेडकर नगर ) स्थित डॉ. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में तथा सांची स्थित बौद्ध ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में एस. सी./एस. टी. वर्ग के कुलपति (वाइस चांसलर) बनाये जाये। राज्यपाल महोदय से इस मांग पर अवश्य निर्णय लेने की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल में डॉ. विनीत नागले एवं डॉ. रामदास दिलारे साथ में उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.