CM Jnsava मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने जावरा में विभिन्न योजनाओं के 11 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए

#मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान
प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने जावरा में विभिन्न योजनाओं के 11 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए
——————————————–
पंचायत स्तर पर प्रथम चरण का शिविर आयोजित
——————————————–
प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने बुधवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विकासखंड आठनेर की ग्राम पंचायत जावरा में आयोजित प्रथम चरण के शिविर में विभिन्न योजनाओं के 11 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जनपद अध्यक्ष सुश्री रोशनी इवने सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन योजनांतर्गत श्रीमती कमला सुखदेव, श्री पंजाबराव शंकरराव दरवाई, अभिभावक पेंशन योजनांतर्गत श्री सहादेव भभूतराव कोसे को अतिथियों द्वारा पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसी तरह श्री सुनील धोटे एवं श्रीमती सकू लीलाधर कनाठे को आयुष्मान भारत निरामयम योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती सरस्वती राजेश धुर्वे, श्रीमती मुन्नी चन्द्रकिशोर कुमरे, श्रीमती पुष्पलता सुनील धुर्वे एवं श्री मुकेश सुहाने को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत दस-दस हजार रूपए ऋण राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत कु. हंसिका संतोष-कविता गीद एवं कु. कृतिका रवि-दीपाली झोड़ को योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.