पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा बैतूल में

प्रसिद्ध संत सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा बैतूल में भी आयोजित होने वाली है मिली जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक बैतूल मैं ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास बडोरा बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। देश के सबसे लोकप्रिय कथावाचक में गिने जाने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है देश-विदेश में उनके लाखों भक्त हैं बैतूल में भी उनके आने की चर्चाओं से लोग बहुत उत्साहित हैं पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा एक प्रसिद्ध भजनकार व कथाकार है जो अपने भजनों के लिए प्रसिद्ध है. उनका उपनाम रघु राम है. उन्होंने स्थानीय हाई स्कूल में पढ़ाई की है और वह स्नातक पास है. वह सीहोर मध्य प्रदेश से हैं. वह एक अंतरराष्ट्रीय कहानीकार भी हैं तथा साथ ही साथ वे आस्था चैनल में भजन और आरती के प्रस्तुतकर्ता भी हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.