Pradarshan छात्रा को मारने से नाराज लोगो ने किया प्रदर्शन

मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल
_________________________

बैरसिया । 14 सितंबर बैरसिया विकासखंड की गोडीपुरा मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने एक छात्रा को खाने की प्लेट घर से नही लाने पर इतना मरा की छात्रा का हाथ टूट गया राजकुमारी अहिरवार को न्याय दिलाने के लिए राजकुमार अहिरवार अध्यक्ष विधानसभा बैरसिया अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस एवं सभी संगठन दौरा बैरसिया थाने का घेराव किया गया।
बैरसिया तहसील व विधानसभा क्षेत्र में  स्कूलों में माध्यमन भोजन के लिए सरकार ने थाली, गिलास और प्लेट आदि भोजन के लिए उपलब्ध की है। इसके बाद भी शिक्षकों के द्वारा घर से प्लेट छात्रा राजकुमारी अहिरवार द्वारा न मानने पर उसे बेहरमी से मारपीट की कि छात्रा का हाथ टूट गया है।
मध्यप्रदेश असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया ने इस गंभीर घटना पर मध्यप्रदेश के  पुलिस अधिकारी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से इस मामले पर शीघ्र संज्ञान लिये जाने का अनुरोध किया है। शासन /प्रशासन से अपेक्षा की है कि वह आरोपी शिक्षक को शीघ्र गिरफ्तार करें। तथा पीड़ित छात्रा की समुचित उपचार की व्यवस्था की जाये। स्कूल के आरोप शिक्षकों के खिलाफ शीघ्र एटोृसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज उन्हें नौकरी से निकाला जाये।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.