Jyntee विश्वकर्मा जयंती कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ भोपाल व श्रमिक संघ द्वारा मनाई गई


_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_________________________
भोपाल । शिल्पकार व वास्तुकला के जनक भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती की भोपाल मध्यप्रदेश के असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ एवं श्रमिक कामगारों के द्वारा भोपाल के कजरीखेडा, कालापानी कोलार भोपाल में भगवान विश्वकर्मा जी के भवन निर्माण के औजार, उपकरण, मशीन और सभी तरह के औजार की साफ सफाई कर पूजन अर्चना की गई।
औजार, उपकरण ही भव्य भवन निर्माण के उपयोग में विश्वकर्मा जी ने इंजीनियर के तौर पर इस्तेमाल कर कलात्मक कृतियों और सृष्टि के निर्माण किया है। सर्वप्रथम मध्यप्रदेश असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया एवं इंजीनियर आकाश के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की आरती और पूजन की। तदुपरांत असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के श्रमिक रघुनाथ नरबडे (मिस्त्री) विक्रम सिंह (मिस्त्री) राजू (पेंटर) बबलू (पेंटर) बसंत कुमार, बल्लू (पेंटर) भास्कर, देव आराम, महावीर (श्रमिक) महेन्द्र यादव (कुशल कारीगर), सतीश पात्र, शालिकराम पात्रे, दिनेश इत्यादि श्रमिकों और कामगार की उपस्थिति में जयन्ती मनाई गई।
मध्यप्रदेश के श्रमिक नेता मूलचन्द मेधोनिया जी ने जयन्ती अवसर पर मजदूरों के बीच में शिल्पकार व वास्तुकला के जनक भगवान विश्वकर्मा जी के बारे में जानकारी दी और सभी मजदूरों भाईयों को उनकी मेहनत और श्रम के कार्य का उचित मेहनताना मिलने की बात कही। कार्यक्रम में शामिल सभी कामगार को प्रसाद वितरण किया गया। तथा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ भोपाल की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.