Prime minister भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया फलवितरण, वृक्षारोपण*
*टप्पा तहसील झल्लार के भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा देश के यश्यश्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक चिकिस्तालय झल्लार में स्थित मरीजों को फल वितरित किए गए। तथा उनसे वार्तालाप कर स्वस्थ की जानकारी ली। तत्पश्यात संघटन के आदेशानुसार तथा हरा भरा मध्यप्रदेश के अभियान के तहत झल्लार के सरकारी क्षेत्र में कार्यकर्ताओ द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमे वरिष्ठ भाजपा नेता & जनपद सदस्य श्रीमती स्वाति मनीष राठौर, भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही के महामंत्री श्री सचिन धोटे, ग्राम पंचायत झल्लार सरपंच श्री मनीष नरवरे , उपसरपंच श्री अलकेश वागपंजरे, भाजपा अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम चढ़ोकार , भाजपा नेता श्री सायबु चावरे, अजय राठौर, कल्लू साथघोड़े, सर्वेश तिवारी & समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







