Drayving महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण के अभ्यार्थियों के चौथे बेच की परीक्षा संपन्न

आज दिनांक 17/ 9/ 2022 को ग्राम भारती महिला मडल महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण के अभ्यार्थियों के चौथे बेच की परीक्षा संपन्न हुई आज 30 महिलाओं ने परीक्षा में प्रतिभागिता कर ड्राइविंग निपुणता का प्रदर्शन किया।ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा भोपाल में शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर निगम भोपाल के सहयोग से 150 महिलाओं को 4 माह का निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया। ड्राइविंग प्रशिक्षणार्थियों के बेच का मूल्यांकन श्री रतन विश्वास आटो मोटिव स्कील डेवहल्पमेंट काउंसिल कोलकाता द्वारा किया जा रहा है । पात्र सभी प्रशिक्षणार्थी के ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड का अवलोकन किया गया । परीक्षा दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ वाहन चलाकर परीक्षा दी गई । आज श्री सर्वेंद्र पांडे सहायक संचालक शहरी विकास विभाग भोपाल एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी गण ने अपनी अमूल्य उपस्थिति दी और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विभागों से मदद की चर्चा की गई । प्रशिक्षणार्थियों को बैंक के द्वारा ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार करने के लिए सलाह दी गई।परीक्षा में संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल एवं संस्था द्वारा संचालित भोपाल ,सारणी ,इंदौर एवं उज्जैन मैं संचालित निशुल्क ड्राइविंग क्लास की प्रोजेक्ट हेड श्रीमती ज्योति शर्मा, मास्टर ट्रेनर मोहम्मद अख्तर , श्री सिद्धार्थ तोमर , श्री कमलेश गोरखेड़े , कुमारी पायल मंडले की उपस्थित थी। परीक्षा उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार का प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो रोजगार के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। ड्राइविंग के कुल 120 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आज तक परीक्षा दी गई शेष 30 प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा 18/9/2022को होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.