Transfer शासकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटा 17 सितंबर 2022 से 05 अक्टूबर 2022 तक हो सकेंगे स्थानांतरण

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय , वल्लभ भवन , भोपाल -462004
क्रमांक एफ 6-1 / 2022 / एक / 9
प्रति ,
शासन के समस्त विभाग ,
समस्त विभागाध्यक्ष , समस्त संभागायुक्त , समस्त कलेक्टर , ——-
– भोपाल , दिनांक 16 सितम्बर , 2022 समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत , मध्यप्रदेश । 1
विषय : – राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति संदर्भ : –
इस विभाग का ज्ञापन क्रमांक एफ 6-1 / 2021 / 1 / 9 दिनांक 24 जून , 2021 **
कृपया संदर्भित ज्ञापन का अवलोकन करने का कष्ट करें ।
वर्तमान में स्थानांतरण करने पर प्रतिबंध लागू है ।
2 / राज्य शासन एतद् द्वारा दिनांक 17 सितम्बर , 2022 से अक्टूबर , 2022 तक की अवधि के लिए स्थानांतरण से प्रतिबन्ध को शिथिल करता है । इस अवधि में प्रत्येक विभाग अपनी प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण कर सकेंगे । 3 / संदर्भित ज्ञापन दिनांक 24 जून , 2021 द्वारा जारी स्थानांतरण नीति की कंडिका- 7 में दिनांक 01/04/2020 से 30/06/2021 के स्थान पर दिनांक 01/09/2021 से 16/09/2022 एवं कंडिका -41 में दिनांक 31 जुलाई , 2021 के स्थान पर दिनांक 05 अक्टूबर , 2022 पढ़ा जाय । 4 / शेष व्यवस्था संदर्भित ज्ञापन द्वारा जारी स्थानातरण नीति अनुसार यथावत रहेगी । मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार , ( विनोद कुमार ) अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.