घोड़ाडोंगरी, सारनी में कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केंद्रों व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
———————————–
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद सारनी के निर्वाचन हेतु बनाए गए मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारीद्वय ने रिटर्निंग अधिकारी श्री अनिल सोनी, सीएमओ श्री सीके मेश्राम से निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।