*dhrna : अनिश्चितकालीन धरने का द्वितीय दिवस*
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जिला ईकाई बैतूल में जिलास्तरीय धरना, प्रदर्शन का आज द्वितीय दिवस में शिक्षकों ने धरना स्थल से ही छात्रो को (covid के समय की तरह)online अध्यापन कराकर म..प्र.शासन को अध्यापक शिक्षक सवंर्ग की पुरानी पेंशन लागू करने सहित विभिन्न लंबित मांगो के समर्थन मे सामूहिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया।। आज सामूहिक हड़ताल मे धरनास्थल पर उपस्थित शिक्षक जिलाध्यक्ष विनयसिंह राठौड़, राजेश गंगारे जिला उपाध्यक्ष, मुकेश उपराले, जयपाल बारपेठे,दशरथ धुर्वे,महेंद्र भारती,दिनेश वर्मा,ईंद्रजीतसिंह कश्यप, हेमराज बेले,देवानंद धुर्वे,मदन गोहे,ज्ञानसिंह टेकाम,काशीराम बिहारे,मंजूला बौरासी,सीमा अश्वारे,वंदना बेले,नम्रता पंडागरे,, अर्चना बारंगे,रंजना डोंगरे, अनिता चौहान, भैयालाल उईके, झामसिंह उईके नरेन्द्र खातरकर दिनेश राठौर झामसिंग धुर्वे सोनसा कुमरे मोतीलाल सेलूकर विष्णुप्रसाद दांगी उमा राठौर मैडम संगीता आहके रेखा बनखेड़े आज भीमपुर ब्लॉक के चिल्लोर संकुल के सभी साथियों का कोटि कोटि धन्यवाद जिन्होंने एक साथ 34 अध्यापको ने सामूहिक आवेदन देकर अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होने सहमति प्रदान की और कल से धरने में डटे रहने का इरादा बना लिया है ।।