Sogat बैतुल जिले में मिली 5 गाड़ियों की सौगात
आज बैतुल जिले को एम्बुलेंस की सौगात मिली है जिसमे 3 बी एल एस और 2 जननी के रूप में जिन्हें जिले के अलग अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा जिसमे एक एम्बुलेंस को पुलिस कंट्रोल रूम एक मासोद थाने में एक को बैतुल के गंज थाने में तैनात किया जाएगा और 2 जननी दामजीपुरा ,और मुलताई में तैनात की जाएगी आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तिवारी , सिविल सर्जन डॉ अशोक बरंगा, जिला अस्पताल के आर एम ओ डॉ रानू वर्मा बैतुल नोडल अधिकारी अभिलाषा खडलेकर द्वारा हरि झंडी देकर अपनी अपनी लोकेशन पर तैनाती की गई है जिसमे 108 के मीडिया प्रभारी एवम हेल्थकेयर प्रोवाइडर योगेश पवार ने बताया कि 108 डिस्ट्रिक्ट प्रभारी प्रतीक सोनी एवम समस्त 108 के स्टॉफ मौजूद रहे सुबह 12 बजे जिला मुख्यालय से108 एबुलेंस एवं जननी को हर लोकेशन पर रवाना कराया गया। नई 108 का शुभारंभ होते ही 2 बी एल एस को जिला अस्पताल से भोपाल मरीज को रैफर किया गया मरीज के परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है।