Collector crossed the river and reached on foot to listen to the problems of the villagers कलेक्टर नदी पार कर पैदल पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनने
#ग्राम_संवाद
ग्रामीणों की समस्याएं सुनने छोटी नदी पार कर पैदल पहुंचे कलेक्टर
——————-
जनपद पंचायत मुलताई के अंदरूनी ग्राम उमनबेहरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस करीब एक किमी कच्ची सडक़ पर पैदल चलकर पहुंचे। उन्होंने यहां एक छोटी नदी पैदल चलकर पार की।
ग्राम में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। यहां स्कूल भवन जर्जर होने पर नए स्कूल भवन का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। स्कूल में बच्चों का अध्ययन स्तर भी देखा।
ग्राम उमनबेहरा की सड़क डैम के डूब क्षेत्र में आने के कारण ग्रामीणों द्वारा रास्ते की मांग की गई। जल स्तर उतरने पर यहां सड़क का कार्य शुरू हो जायेगा।