Parytan पर्यटन मंत्री से मिले,भोपाली को पर्यटन स्थल की रखी मांग
शिव भक्त सेवा समिति छोटा महादेव भोपाली जिला बैतूल का प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 14 सितंबर 2022 को पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर से मुलाकात कर छोटा महादेव भोपाली को पर्यटक स्थल बनाने हेतु औपचारिक चर्चा की गई जिसमें पूर्व में मुख्यमंत्री जी द्वारा छोटा महादेव भोपाली को पर्यटन की घोषणा का स्मरण करवाया गया एवं शीघ्र पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की गई चर्चा में मुख्य रूप से उपस्थित आमला सारणी के विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी शिव भक्त सेवा समिति अध्यक्ष तुलसी राम मलैया जी कोषाध्यक्ष राजकुमार मलैया जी सचिव ध्रुव मलैया जी मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे जी जनपद सदस्य सुखमण सलाम जी सरपंच परसराम धुर्वे आदि उपस्थित रहे।
माननीय तुलसीराम सिलावट मंत्री जल संसाधन मध्य प्रदेश शासन से उनके आवास पर बैतूल जिले के 50, 55 वर्ष पुराने डेमो के गहरीकरण एवं मरम्मत कार्य विषय पर चर्चा की गई एवं आश्वासन दिया गया ।