Girftar पत्नि का मर्डर करने वाले आरोपी पति को किया गिरफ्तार,पाँच माह से था फरार

 12.04.2022 को फरियादिया रीमा पति अजय उईके उर्फ मुंगीलाल उम्र 25 साल ने रिर्पोट कि रात्रि करीबन 08.00 बजे मेरे पति अजय उईके उर्फ मुंगीलाल शराब के नशे में घर आये और कहने लगे घर में कितने पैसे है मुझे खर्चे व शराब पीने के लिये दे तो मैंने कहां नहीं है तो घर में रखी मिट्टी तेल की कुप्पी मेरे ऊपर डालकर कर आग लगा दिया, जिससे मैं पूरी तरह जल गई। फरियादीया की रिर्पोट पर थाना आठनेर पर अपराध क्र 176/22 धारा 307 भादवि की कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने ईलाज घायल रीमा की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवि की ईजाफा किया गया। प्रकरण का आरोपी अजय उईके उर्फ मुंगीलाल पिता किशन उईके उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बाकुडढाना थाना आठनेर घटना दिनाँक से फरार था। जिसकी सतत रूप से पता तलाश की जा रही थी एंव गिरफ्तारी हेतु नगद ईनाम की उदघोषणा पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल व्दारा की गई थी।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज सोनी एंव अनुविभागीय अधिकारी महोदय भैसदेही श्री शिवचरण बोहित के निर्देशन एंव मार्गदर्शन पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना आठनेर से विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम व्दारा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे आरोपी अजय उईके उर्फ मुंगीलाल पिता किशन उईके उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बाकुडढाना थाना आठनेर को ग्राम बल्लोरा थाना चांदुरबाजार महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त मामले मे आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही मे थाना प्रभारी आठनेर निरी.अजय सोनी,उनि वहीद खान, आर क्र 149 कुलदीप भाटे आर क्र 608 सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.