winner घोड़ाडोंगरी की छात्रा को जिला स्तर पर मिला पुरुस्कार

 बैतूल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन सेकंड डिस्टिक योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 के तत्वाधान में कराए गए प्रतियोगिता में घोड़ाडोंगरी की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाकार्यक्रम के आयोजक सुनील कुबडे ने बताया कि सितंबर के अंत में या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में सभी चयनित 15 छात्र छात्राओं को भोपाल में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ले जाया जाएगा और साथ ही साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे यह बैतूल जिले का नाम रोशन कर सकें। अनामिका के साथ गए शिक्षक हेमंत साहू ने बताया कि अनामिका बचपन से योग क्रिया में निपुण है परंतु इंदौर से आने के पश्चात यहां उनका योग अभ्यास नहीं हो पा रहा जिनके कारण होने उच्च स्तरीय योग अभ्यास नहीं मिल पा रहा इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए स्वाभिमान ट्रस्ट से जुड़े हुए सुनील जी को बड़े और श्रीमती संगीता अवस्थी दीदी ने घोड़ाडोंगरी में योग टीम बनाने की जिम्मेदारी येक्षित शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी बेतूल के संचालक श्री हेमंत साहू को दी है। और उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि की टीम द्वारा विशेष रुप से योगाभ्यास योगासन की क्लासेस यहां चालू की जाएगी।अनामिका नवीन साहू की सफलता के लिए प्रधान पाठक श्री गावंडे जी सर, श्रीमती सावित्री प्रजापति मैडम और श्रीमती रिनी राठौर मैडम और स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.