Sting operation भाजपा ने दिल्ली सरकार की अनियमितताओं के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया

भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लागू करने में अनियमितताओं को लेकर स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी की तीखी आलोचना की है। यह वीडियो इस मामले के एक आरोपी के पिता का बताया जा रहा है जिसमें वह शराब पर कमीशन की बात करते नजर आ रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वीडियो से पता चल रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के करीबी सहयोगी कमीशन के लिए किस तरह से काम कर रहे थे।
     
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि स्टिंग वीडियो से साफ पता चलता है कि शहर में शराब की बिक्री बढ़ी, लेकिन राजस्व में भारी कमी आई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस नीति का मकसद शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाना है। श्री गुप्ता ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हटाने की मांग की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.