Ganesh 17 हजार नारियल का इस्‍तेमाल कर गणेश प्रतिमा तैयार की गई

हैदराबाद में 17 हजार नारियल का इस्‍तेमाल कर पर्यावरण के अनुकूल गणेश प्रतिमा तैयार की गई है हैदराबाद में गणेश चतुर्थी समारोहों के अंतर्गत 17 हजार नारियल का इस्‍तेमाल कर पर्यावरण के अनुकूल गणेश प्रतिमा तैयार की गई है। नारियल की यह गणेश प्रतिमा हैदराबाद के लोवर टैंकबंड इलाके में आकर्षण का केन्‍द्र बनी हुई है। आयोजकों ने बताया कि केरल के एक कलाकार ने हैदराबाद आकर यह प्रतिमा तैयार की जो गणेश पंडाल में सजाई गई है।
पर्यावरण के अनुकूल गणेश प्रतिमाएं तैयार करने के बारे में बढती जागरूकता के कारण अधिक से अधिक आयोजक अब प्‍लास्टर ऑफ पेरिस की बजाय हरित गणेश प्रतिमाओं को बढावा दे रहे हैं। 
दस दिन का गणेश चतुर्थी उत्‍सव हैदराबाद में जारी है और लोग पंडालों में सजी हुईं विभिन्‍न प्रकार की गणेश प्रतिमाओं को देखने के लिए उमड रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.