Accident दो मोटर साईकिल की टक्कर 05 घायल

BETUL के थाना आठनेर के अंतर्गत दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 05 घायल व्यक्तियों को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल #DIAL100MP #MPPOLICE

जिला बैतूल के थाना आठनेर के अंतर्गत जमथी गाँव मे दो मोटर साईकिल का एक्सिडेंट हो जाने से 05 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 01-09-2022 को शाम 7 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि खड़ी हुई मोटर साईकिल मे एक अन्य मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर टकरा जाने से 05 घायल व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़.आर.वी वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.