पूर्व मुख्‍यमंत्री सहित 64 वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं ने दिया पार्टी से त्‍यागपत्र

जम्‍मू-कश्‍मीर में पूर्व मुख्‍यमंत्री ताराचंद सहित 64 वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से त्‍यागपत्र दे दिया

File Pic

जम्‍मू-कश्‍मीर में पूर्व मुख्‍यमंत्री ताराचंद सहित 64 वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से त्‍यागपत्र दे दिया है। उन्‍होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को सामूहिक त्‍यागपत्र सौंपा। ताराचंद के अलावा, पूर्व मंत्री अब्‍दुल माजिद वानी, मनोहर लाल शर्मा और घारु राम तथा पूर्व विधायक ठाकुर बलवान सिंह और पार्टी पदाधिकारियों ने कल जम्‍मू में संवाददाता सम्‍मेलन में पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता सहित इस्‍तीफे की घोषणा की।  ठाकुर बलवान सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उनका त्यागपत्र सोचा-समझा निर्णय है और यह कांग्रेस नेतृत्‍व के एकतरफा फैसलों के कारण है। उन्‍होंने कहा कि नेतृत्‍व असंतुलन और दिशाहीनता की स्थिति में है। उन्‍होंने कहा कि वे श्री गुलाम नबी आजाद के पत्र की इस बात का समर्थन करते हैं कि पार्टी जमीनी स्‍तर के कार्यकर्ताओं से दूर हो गई है। उन्‍होंने देश और विशेषकर जम्‍मू-कश्‍मीर के हित में श्री गुलाम नबी आजाद के दृष्टिकोण का समर्थन किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.