Ganesh Chaturthi 2022 आज है गणेश चतुर्थी का पर्व, जानें क्या है गणपति स्थापना का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त 2022 को दोपहर 03 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त 2022 को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर खत्म हो जाएगा। पद्म पुराण के अनुसार भगवान श्री गणेश का जन्म स्वाति नक्षत्र में मध्य काल में हुआ था, इसी वजह से 31 अगस्त को भगवान श्री गणेश की पूजा करना शुभ और लाभकारी होगा।गणेश जी स्थापना मुहूर्त – 11.05 AM – 1.38 PM (31 अगस्त 2022, बुधवार)
विजय मुहूर्त – दोपहर 2.34 – 3.25 (31 अगस्त 2022)
गोधूलि मुहूर्त : शाम को 06:06 से 06:30 तक।
 अमृत काल मुहूर्त : शाम को 05:42 से 07:20 तक।गणेश चतुर्थी की पूजन सामग्री
पूजा के लिए चौकी, लाल कपड़ा, गणेश प्रतिमा, गंगाजल, इलाइची-लौंग, सुपारी, जल कलश, पंचामृत, रोली, अक्षत, मौली, सिंदूर, लाल फूल, जनेऊ, चांदी का वर्क, नारियल, पंचमेवा, घी-कपूर,चंदन, दूर्वा, मोदक, बेसन के लड्‌डू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.