नव दिवसीय “जीवन साधना सत्र” के लिए जाएंगे शांतिकुंज हरिद्वार

सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ से 50 से अधिक साधकों का समूह नौ दिवसीय “जीवन साधना सत्र” संपन्न करने के लिए 9 सितंबर को प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी श्री गुलाबराव पांसे के नेतृत्व में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के लिए रवाना होगा जिसके लिए साप्ताहिक यज्ञ के पश्चात आयोजित गोष्ठी में गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी की देवालय प्रबंधक श्रीमती प्रमिला पांसे ट्रस्टी श्रीमती कुमारी कांति गुलवासे ने वहां जाने वाले सभी साधक परिजनों को इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों तथा अनुशासन से अवगत कराया. इसी बैठक में गायत्री परिवार की शोभापुर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री माधवराव पाटणकर ने गायत्री परिवार शाखा सारणी में “हर हर गंगे घर घर गंगे” अभियान की कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा अभियान के बचे कार्य को पूरा करने के लिए सुझाव दिये गोष्ठी के पूर्व सप्ताहिक यज्ञ में श्रीमती भावना कहार तथा श्रीमती काजल साहू दो बहिनों के पुंसवन संस्कार भी संपन्न कराएं गए संस्कार मंच से प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी श्री गुलाबराव पांसे एवं श्रीमती राधा चिल्हाटे ने संस्कार संपन्न कराने वाली दोनों बहिनों को गर्भावस्था के दौरान श्रेष्ठ संतति प्राप्ति के लिए आहार विहार संबंध में सभी आवश्यक बातें विस्तार से बताई उन्हें इस दौरान प्रसन्नता से रहने पोषक एवं सात्विक आहार लेने श्रेष्ठ चिंतन के लिए स्वाध्याय करने आदि के लिए समझाइश दी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.