confiscated -बैतूल हाईवे रोड पर 8 होटल/ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण,1.50 लाख रूपये कीमत के 55 घरेलू गैस सिलेंडर और 3 गैस चूल्हा जप्त

कलेक्टर  द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी के मार्ग निर्देशन में संयुक्त जांच दल द्वारा आज जिले की तहसील पांढुर्णा स्थित बैतूल हाईवे रोड पर होटल/ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जांच में घरेलू गैस सिलेंडर का दुरूपयोग पाये जाने पर लगभग 1.50 लाख रूपये कीमत के 55 घरेलू गैस सिलेंडर और 3 गैस चूल्हा जप्त किये गये । साथ ही संबंधित प्रतिष्ठानों के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण निर्मित किये गये ।
प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री मरावी ने बताया कि संयुक्त जांच दल द्वारा बैतूल हाईवे रोड पर ग्राम तिगांव में होटल लक्ष्मी, बाबू दा ढाबा, अभिषेक फेमिली रेस्टारेंट, सुभाष बारंगे, सूरज चाय की दुकान, मेसर्स शुभ-शुभ्रा एजेंसी, रविन्द्र खोड़े और अभिजीत कड़ु प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई तथा घरेलू गैस सिलेंडर का दुरूपयोग पाये जाने पर घरेलू गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा जप्त कर नियमानुसार प्रकरण दर्ज किये गये । जांच दल में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री मरावी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सर्वश्री आर.एस.बरकड़े, सुश्री सीमा बोरसिया, राघवेन्द्र लिल्लोहरे, रवि मुकासी, सुमित चौधरी, रविन्द्र कुमरे और आलोक काछी शामिल थे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.