Electricity – ज्यादा बिजली बिल प्राप्त होने पर दर्ज कराएं शिकायत, किया जाएगा उचित समाधान
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक श्री व्हीएस दांगी ने बताया कि बैतूल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कतिपय उपभोक्ताओं के घरेलू विद्युत मीटर की खराबी के कारण उन्हें माह अगस्त 2022 के विद्युत बिलों में असामान्य आकलित खपत के बिल प्रदाय होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं एवं इनका निराकरण भी किया जा रहा है। इस संबंध में सभी से अनुरोध किया गया है कि यदि किसी उपभोक्ता को इस प्रकार के बिल प्राप्त हुए हो तो वह इसकी शिकायत संबंधित वितरण केन्द्र अथवा संभागीय कार्यालय पर दर्ज कराएं ताकि उनकी शिकायतों का उचित समाधान किया जा सके।