दो सांसदों के आवास पर सी बी आई ने छापे मारे
बिहार में राजद के दो सांसदों के आवास पर सी बी आई ने छापे मारे
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के सांसदों – फैय्याज अहमद और अशफाक करीम के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण-सी बी आई ने आज छापे मारे। सी बी आई ने राष्ट्रीय जनता दल के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह और इसी पार्टी के विधान परिषद में पूर्व सदस्य सुबोध राय तथा अबु डोजना के आवास की भी तलाशी ली। फैय्याज अहमद के मधुबनी आवास और अशफाक करीम के पटना तथा कटिहार स्थित आवास पर छापेमारी की गई। पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के निजी सचिव नागमणि के आवास की भी सी बी आई ने तलाशी ली । सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने जमीन के बदले में नौकरियां देने के घोटाले से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं।
यह छापेमारी जमीन के बदले नौकरियां देने के सिलसिले में की गई है। सी बी आई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनकी पत्नी तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।
लालू प्रसाद के रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान उन पर और उनके परिवार पर जमीन के प्लॉट के बदले नौकरियां देने का आरोप है।