बाढ़ में फंसे 155 व्यक्तियों को बचाया 155 people trapped in floods rescued

सोयतकलां में बाढ़ में फंसे 155 व्यक्तियों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम का सफल रेस्क्यू आपरेशन

आगर-मालवा, 24 अगस्त/ जिले में गत दिवस हुई अतिवर्षा के कारण कंठाल एवं लखुंदर नदी का जलस्तर बढने के कारण सोयतकलां में बाढ़ के हालात निर्मित हो जाने पर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन तथा जिला सेनानी श्री विनोद ओशो गौतम के नेतृत्व होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम ने सफल रेस्क्यू आपरेशन कर बाढ़ में फसे हुए सभी व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। राहत एवं बचाव कार्य में एडिशनल एसपी एनएस सिसौदिया, एसडीएम सोहन कनाश, एसडीओपी आंकाशा बछेटे, नायब तहसीलदार प्रियांक श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ प्लाटून कमाण्डर श्री सुरेश कुमार यादव, थाना प्रभारी रंजीत सिगार, महिला थाना प्रभारी एनएस ठाकुर सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले का सराहनीय सहयोग रहा।
विदित हो कि अतिवर्षा के कारण कंठाल एवं लखुंदर नदी का जलस्तर बढने से सोयत कलां कस्बे में जल भराव होने के कारण घरों में पानी भर गया है तथा वहां के निवासियों का जन-जीवन संकटमय हो गया है। इस सूचना पर तत्काल जिला सेनानी श्री विनोद ओशो गौतम के नेतृत्व में जिला एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड बल की क्यूआरटी, डीआरसी तथा डीसी रिजर्व की टीम मय आपदा उपकरण एवं संयंत्र सहित रवाना होकर सोयतकलां पहुंची तथा टीम द्वारा स्थिति का मौका मुआयना कर बाढ़ राहत आपरेशन शुरू कर बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थल (सेलटर हाउस) के लिये भिजवाना शुरू किया। कस्बे में मोटर बोट से फसे हुए व्यक्तियों को निकाला गया, जिसमें होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने 48 घण्टे तक अथक परिश्रम एवं निष्काम सेवा के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए अदम साहस, कर्तव्य परायणता, कर्तव्य के प्रति निष्ठा से प्रेरित होकर बाढ़ में फसे 155 व्यक्तियों को निकालकर सफल रेस्क्यू आपरेशन किया गया। इसी के साथ सोयत के बरई ग्राम में कालिसिंध नदी एवं नाले ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बीच 04 लोग एक झोपडी में फंसे गये नदी के बहाव एवं नाले के बीच विषम परिस्थितियों में टीम द्वारा रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला गया।
होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम जिसमें क्यूआरटी, डीआरसी तथा डीसी रिजर्व टीम सम्मिलित है, का कुशल नेतृत्व श्री विनोद ओशो गौतम जिला सेनानी आगर मालवा द्वारा किया गया तथा इनकी सहायतार्थ एसडीईआरएफ प्लाटून कमाण्डर श्री सुरेश कुमार यादव तथा टीम के सभी जवानों ने अपना अमूल्य योगदान कर आपरेशन को सफल बनाया। जिला सेनानी द्वारा अपने अधीनस्थों को उनके अविस्मरणीय कृत्यों के लिये धन्यवाद दिया गया। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा भी टीम के कार्यो की सराहना की गई तथा पुलिस अधीक्षक श्री सगर द्वारा टीम के जवानों के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूस्कार की घोषणा की गई एवं जिला प्रशासन तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा उक्त कार्य की प्रशंसा की गई।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.