संपत्ति कर में बढ़ोतरी को लेकर वार्ड वासी में आक्रोश पहुंचे नगर पालिका

सारनी। नगर पालिका सारनी द्वारा संपत्ति कर एवं जलकर में बढ़ोतरी करने से परेशान निवासियों द्वारा बुधवार वार्ड क्रमांक 1 से रैली निकालते हुए सैकड़ों की तादाद में नगर पालिका पहुंचे नगर पालिका द्वारा जल कर एवं संपत्ति कर में बहुत अधिक बढ़ोतरी की है जिससे रहवासी देने में असमर्थ है। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 ,2 एवं 3 में रहने वाले निवासियों से रिहासी दर 26 से 28 रुपए स्क्वायर फिट सालाना लिया जा रहा है वही खाली जमीन का 5 रूपये स्क्वायर फीट सालाना टैक्स लिया जा रहा है। वही जलकर 40 रुपए से बढ़ाकर 120 रूपये कर दिया गया है। जिसे भरने में वार्डवासी असमर्थ है और उन्होंने इसे कम करने की मांग की है। वार्ड के निवासी कृष्णा कुमार साहू, सतीश बौरासी ,विनी राय ने बताया कि नगर पालिका द्वारा अचानक बढ़ोतरी की गई है जिससे सभी में आक्रोश है और इतना टैक्स भरने में समर्थ नहीं है। सारनी क्षेत्र में लगातार पलायन हो रहा है और रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं है जिससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उसके बाद कई गुना टैक्स में बढ़ोतरी कर लादा जाएगा तो उसे कैसे भरेंगे । सैकड़ों की तादात में वार्ड वासियों ने पहुंचकर सीएमओ सीके मेश्राम को ज्ञापन सौंपकर संपत्ति कर जल कर को जल्द कम करने की मांग की है। इस अवसर पर वार्डवासी कृष्णा कुमार साहू , सतीश बौरासी, दीपिका बौरासी, पीजे शर्मा, अरविंद सोनी,विनय राय, कृष्णकांत आर्य, राजेश पाल, लक्ष्मी साहू, बाबूराव, मुकेश पाल, ओमकार मालवीय, शंकर प्रसाद शुक्ला, प्रदीप चौकीकर, हरवंत नर्रे, नीलम खातरकर, शिव प्रसाद पाल, मनोज देशमुख, उमेश वरकडे, सीकू लाल मालवीय बलवंत पटेल, श्रीपथ माथनकर , काशीराम चौकीकर, महेश चौहान सहित सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.