एसपी सीमाला प्रसाद ने छतरपुर पंचायत में लगाई चौपाल

ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को देंगे रोजगार का प्रशिक्षण -एसपी सीमाला प्रसाद

छतरपुर पंचायत में लगाई चौपाल
साइबर क्राइम से बचाव के सिखाए गुर

सारनी. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. युवाओं को अपराधों से बचना चाहिए. आजकल क्राइम के नए-नए तरीके इजाद हो रहे हैं. ऐसे क्राइम से बचना चाहिए. उपरोक्त उदगार एसपी सिमाला प्रसाद ने छतरपुर पंचायत में मैगी ग्रामीणों की पंचायत में व्यक्त किए हैं. बुधवार को एसपी सिमाला प्रसाद ने ग्राम पंचायत छतरपुर पहुंच कर ग्रामीणों के लगी चौपाल में महिला संबंधी अपराध,आत्महत्या से बचाव के तरीके,खदानों में लगातार हो रही चोरियों को रोकने के संबंध में एवं साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी.इस मोके पर एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टी आई रत्नाकर हिंगवे, चौकी प्रभारी रवि शाक्य, सुरक्षा अधिकारी जीवन सिंह चौहान सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई युवा गुमराह होकर खदानों की चोरियों में लिपत है अपराधों से रोकने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि महिलाओं एवं ग्रामीणों को भी साइबर क्राइम एवं अन्य क्राइम को से बचने के लिए गुर सिखाए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम रक्षा समिति को सक्रिय एवं मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. महिलाएं और युवा जागरूक होंगे तो अपराधों में भारी कमी आएगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.