विस्टाडोम कोच में सफर का आनंद

वीडियो news शोर्स – दैनिक भास्कर

पर्यटक सुखद, आरामदायक और आनंददायक यात्रा का ले सकेंगे अनुभव
_____________________________
जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच का हुआ शुभारंभ
_____________________________

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अत्याधुनिक विस्टाडोम का शुभारंभ किया। जिसका नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर भी सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक श्री विजय पाल सिंह,कमिश्नर श्री मालसिंह, डीआईजी श्री जगत सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने विस्टाडोम कोच लगी जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12061/12062) का स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर को रवाना किया।

इस अवसर पर श्रीमती माया नारोलिया, श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं यात्रीगण उपस्थित रहे रहे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की पहल पर भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश में पर्यटकों को यात्रा का एक अनूठा अनुभव कराने के लिए विस्टाडोम कोच को सम्मिलित किया है। कोच शीशे की छत एवं कांच की बड़ी खिड़कियों से सुसज्जित है, जिससे पर्यटक अपनी सीट से पहाड़ों, घाटियों और घाटियों के लुभावने दृश्य देख पायेगें।

विस्टाडोम कोच में पर्यटक सुखद, आरामदायक और आनंददायक यात्रा का अनुभव ले सकेंगे। पर्यटकों को सुरक्षित और आरामदायक पर्यटन उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग नित नए नवाचार करने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रा के दौरान पर्यटकों को प्रकृति के विहंगम दृश्य देखकर एक रोमांचक यात्रा अनुभव प्राप्त हुआ। विस्टाडोम जैसे अत्याधुनिक और आरामदायक कोच से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विस्टाडोम पर्यटन विभाग का नवाचार है। यह कोच प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ता है। भीमबेटका, सलकनपुर मंदिर, नर्मदा घाट, सतपुड़ा नेशनल पार्क, मड़ई, पचमढ़ी, भेड़ाघाट, मदन महल किला आदि महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल जाने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों को विस्टाडोम कोच को अपनी यात्रा में शामिल करना चाहिए।

रेलवे स्टेशन- पर्यटन गंतव्य
_____________________________
ओब्दुल्लागंज (प्रस्तावित)- भीमबेटका
होशंगाबाद- सलकनपुर मंदिर, पवित्र नर्मदा नदी का घाट
इटारसी- तवा डेम

सोहागपुर (प्रस्तावित) – मढ़ई (सतपुड़ा नेशनल पार्क),पिपरिया- पचमढ़ी

श्री धाम (गोटेगांव)- जोतेश्वर मंदिर
मदन महल- मदन महल किला, रानी दुर्गावती संग्रहालय

जबलपुर- मार्बल रॉक भेड़ाघाट, कान्हा व बांधवगढ़ नेशनल पार्क

विस्टाडोम कोच की अनूठी विशेषताएं
_____________________________
विस्टाडोम भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा बनाया गया एक अति आधुनिक कोच है। इन डिब्बों में बड़ी कांच की खिड़कियां, कांच की छत, घूमने वाली सीटें और एक अवलोकन लाउज शामिल हैं, ताकि यात्री पहाड़ों, घाटियों, हरियाली आदि की झलक देख सकें। इसके अलावा यह वाई-फाई, जीपीएस और इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, जिससे यात्रियों को ट्रेन में यात्रा का सबसे शानदार अनुभव मिल सकेगा। विस्टाडोम कोच में यात्रियों के लिए मल्टी-टियर स्टील लगेज शेल्स, स्नैक टेबल, पर्यटकों के अनुकूल लाउंज, माइक्रोवेव ओवन, कॉफी मेकर और रेफ्रिजरेटर के साथ एक मिनी पेंट्री कार की सुविधा उपलब्ध है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.