सुखतवा पुल पर से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित,नर्मदापुरम से बैतूल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये रूट डायवर्ट

बैली ब्रिज बनने तक सुखतवा पुल पर से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित
_______________________________
नर्मदापुरम से बैतूल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये रूट डायवर्ट
_______________________________

जिले के इटारसी – बैतूल मार्ग के मध्य स्थित सुखतवा पुल पर बैली ब्रिज के निर्माण पूरा होने तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। ज्ञात हो कि अत्यधिक वर्षा होने पर तवा नदी के बैक वाटर से सूखतावा पुल का अस्थाई मार्ग डूब जाने से मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता हैं। जिसके लिए एनएच को बैली ब्रिज का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर कलेक्टर नर्मदापुरम श्री मनोज सिंह ठाकुर ने बताया है कि बैली ब्रिज निर्माण होने तक नर्मदापुरम से बैतूल की ओर जाने वाले वाहनों का डायवर्टेट रूट इस प्रकार रहेगा। वाहन नर्मदापुरम से इटारसी, जुझारपुर, हिरनखेड़ा ,धर्मकुण्डी, भीलटदेव, सिवनी मालवा से होकर टिमरनी, ढेकना, जिला नर्मदापुरम से चिचोली ,जिला बैतूल से होते हुए जिला बैतूल पहुंचा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि सुखतवा नदी पर बना पुल भारी वाहन ( ट्राला) निकलते समय टूट गया था। जिससे इटारसी से बैतूल NH मार्ग पर ट्रैफिक पूर्णतः बंद हो जाने के कारण अन्य व्यवस्था होने तक सड़क ट्रैफिक का मार्ग सिवनीमालवा – टिमरनी (जिला हरदा) होकर परिवर्तित किया गया था।

वर्तमान में नर्मदापुरम क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से तहसील डोलरिया की हथेड़ नदी पर निर्मित पुल भी क्षतिग्रस्त होने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। जिसके चलते नर्मदापुरम से बैतूल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये डायवर्टेट रूट इस प्रकार रहेगा:-

इटारसी →जुझारपुर → हिरनखेड़ा →धर्मकुण्डी →भीलटदेव → सिवनी मालवा से होकर टिमरनी → ढेकना (जिला नर्मदापुरम) → चिचोली( जिला बैतूल) →बैतूल
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

Get real time updates directly on you device, subscribe now.