*उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी ने तिरँगा रैली निकाल कर मनाया*
* महेश नागवंशी सारणी पाथाखेड़ा*
* उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सरणी जिला बैतूल मप्र द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस आजादी की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर ध्वजारोहण कर तिरँगा झंडा फहराया ओर राष्ट्रगान गाकर बड़े ही धूमधाम से समाज के लोगो आजादी का जश्न मनाया । उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी अध्यक्ष रंजीत डोंगरे ने बताया कि कार्यक़म में समाज की माताएं बहने बुजर्ग युवक युवतिया व बच्चे एव महिला संघटन ,पृरुष संग़ठन समस्त लोग कार्यक़म में उपस्थित होकर 15 अगस्त मनाए ओर अपना योगदान देकर देशभक्ति की भावना जज्बे से बारिश में भी तिरँगा ध्वजारोहण किया और खुशियों मनाई ओर भारी बारिश में भी नगर के मुख्य मार्गो से होकर तिरँगा रैली निकाली जिसमे समाज के बड़े बुजर्ग महिलाएं बच्चे युवा सभी का देश भक्ति की भावना का जोश दिखाई दे रहा था । तिरंगे झन्डे की जय भारतमाता की जय वन्देमातरम जय हिंद सँविधान जिंदाबाद डॉ बाबा साहब अम्बेडकर अमर रहे जय बाबा मठारदेव जय जगन्नाथ माता सुभद्रा भगवान बलभद्र के नारे नगर के मुख्य मार्गो में उदघोष सुनाई दे रही थी। इस अवसर पर उत्कल घासी समाज सचिव निराकार सागर, कीर्ति नायक ,संदीप डोंगरे, सह सचिब चन्दकान्त सोनी,विरिष्ट सदस्य थबीराम डोंगरे, धुर्वो सोना , गजाधर डोंगरे , महिला समिति अध्यक्ष माधवी सिंदूर, सचिव निशा महानद, कार्यकारी अध्यक्ष सयोगिता सागर, विरिष्ट महिला सदस्य सुआदेई कुमार, बेलगवा नागेश ,मंजूरी डोंगरे, रेणु सिंदूर,सारिका सोनी, कुटरकुणी सोनी,वरिष्ठ पृरुष सदस्य अशोक सोनी, बिरंची महानंद, अमित सिंदुर,सुधन सोनी,श्याम सोनी, जय सिंदूर , अजय सिन्दूर, तुपेश पाटिल,समाज के लोग मौजूद थे।