*Atal Bihari Vajpayee ji will be remembered for ages = Ranjit Singh : अटल बिहारी वाजपेई जी को युगो युगो तक के याद किया जाएगा= रंजीत सिंह*
जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब ने मनाया अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि
सारनी।आज 16 अगस्त को स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा जन आर्दश स्पोर्टस क्लब के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिह, सुधा चंद्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा के नेतृत्व में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजन की गई। इस सभा को संबोधित करते हुए रंजीत सिंह ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी को पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड में युगो युगो तक के याद किया जाएगा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की पहली सभा पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड में अपार भीड़ के साथ हुई थी इस सभा में तात्कालिक सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता बसंतराय ,कालिका राम जी के साथ उन्होंने यहां बड़ी सभा को संबोधित किया था ।पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड की याद को ताजा बनाए रखें के लिए 25 दिसंबर एक शाम अटल जी के नाम कार्यक्रम कर पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड का नामांकन स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधा चंद्रा जीपी सिह,भीम बहादूर थापा ने कहा कि अटल जी की याद इस पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड के साथ जुड़ी हुई है, हम सभी को ऐसे वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन पर चलना चाहिए अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वह अच्छे कवि भी थे ,अच्छे लेखक थे ,कुशल संगठक कर्ता थे ।अच्छे राजनीतिक थे हम सभी को उनकी अच्छाइयों का अनुसरण करना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन आर्दश स्पौटस क्लब के संरक्षक रंजीत सिह,जी पी सिंह, सुधा चन्द्रा, किशोर बर्दे , प्रकाश डेहरिया ,वरिष्ठ खिलाड़ी किशोर डेहरिया , विनय मदने,शिबू सिह, गणेश महेशकी,राजू साहू, हलचल गुप्ता, लक्ष्मण साहू,कैलाश मालवीय,रोहित दास,आकाश साहू,सानू कसार सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।