*Atal Bihari Vajpayee’s death anniversary celebrated in BJP office : भाजपा कार्यालय में मनाई अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि*

सारनी। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई चौथी पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय सारनी में बनाई गई। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। लंबे समय तक बीमार रहने के बाद 16 अगस्त 2018 को बाजपेई ने दिल्ली में आखिरी सांस व तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने बताया कि श्रद्धेय अटल जी ने मां भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अपने जीवन को खपाया। उन्होंने भारतीय राजनीति में गरीब कल्याण व सुशासन के नए युग की शुरुआत की और साथ ही विश्व को भारत के साहस व शक्ति का भी अहसास कराया। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। कहा आजाद शत्रु ओजस्वी प्रखर प्रवक्ता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटि नमन करता हूं वह अपनी वाणी विचार ज्ञान और कविताओं के माध्यम से मुझमें जीवित है। इस मौके पर रेवा शंकर मगर दे , मोनू साहू रविन्द्र देसमूख कुबेर डोंगरे ,राहुल कापसे रवि मंडल राजू साहू राजकुमार नागले , नवीन सोनी,विन्नी राय, राकेश सोनी राहुल वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.