*बैतूल – अर्जुनगोंदी मार्ग से जाना दुर्घटना को बुलाने से कम नही*
घोड़ाडोंगरी – घोड़ाडोंगरी से पाढर की ओर जाने वाले अर्जुनगोंदी मार्ग से आज की दिनांक में सफर करना किसी खतरे से कम नही? ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि अर्जुनगोंदी मंदिर के आगे वाली पुलिया पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण और पानी के तेज बहाव के कारण वहां से दोपहिया वाहन निकालना असंभव है लोग पुलिया के साइड से लंबी दूरी तय कर भारी कीचड़ ओर पानी मे से वाहन निकाल रहे हैं जिसमें एकाएक ऊपर पहाड़ी की ओर से पानी आने का खतरा बना रहता है। फिर भी लोग जान को जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं यहां पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई लोगों को रोकने और समझाएं देने की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे लोग नादानी में दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं
इस मार्ग की समस्त पुलिया छतिग्रस्त
आगे चले तो इस मार्ग पर आगे आने वाली 6- 7 पुलिया सभी क्षतिग्रस्त हो गई है जिनसे चार पहिया वाहन निकालना असंभव है कभी भी यह पुलिया धराशाई हो सकती है थोड़ा और आगे चले तो आगे का पूरा डामर रोड उखाड़ दिया गया है जिसमें मोटी मोटी गिट्टी से वाहन निकालना से मैं हर क्षण वाहन फिसलने और पंचर होने का खतरा बना रहता है।