*दिल्ली पब्लिक सेकेंडरी स्कूल बगडोना ने निकाली भव्य झांकी*
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ और
भारत की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव पर दिल्ली पब्लिक सेकेंडरी स्कूल बगडोना ने निकाली भव्य झांकी – दिल्ली पब्लिक सेकेंडरी स्कूल बगडोना में ध्वजारोहण स्कूल के संचालक भूपेंद्र मालवीय द्वारा किया गया, अवसर पर तहसीलदार घोड़ाडोंगरी अशोक कुमार डेहरिया द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के बारे में बताया गया ,बच्चों के पेरेंट्स सहित नगरवासी उपस्थित थे स्कूल द्वारा सुंदर झांकी बागडोना हवाई पट्टी से होते हुए पाथाखेड़ा सारणी सही विभिन्न स्थानों में घुमाई गई