*आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के साथ मनाई*
ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष आजादी की 75 वर्षगांठ धूमधाम के साथ कार्यालय प्रांगण मैं मनाई गई संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी गई ।संस्था द्वारा सभी को पारितोषिक वितरित किए गए। संस्था द्वारा संचालित स्वाधार गृह निवासरत प्रतिभाओं द्वारा अपनी अनूठी प्रस्तुति कुमारी भागीरथी धुर्वे द्वारा पेश की गई हमारे यहां ऐसी ऐसी प्रतिभाएं हैं ,जो छुपी हुई है सही मंच मिलने पर पेश की गई ।संस्था में श्री राजकुमार शर्मा, कुमारी भागीरथी को प्रस्तुति पर विशेष
रूप से सम्मानित किया गया ।संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा बताया गया। कि संस्था आज जिस मुकाम पर पहुंची है, यह सब मेरे कर्मठ कार्यकर्ता जो आज मेरे साथ में है ,इस संस्था की छवि को बनाए रखना आप सभी के हाथ में है ।संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी द्वारा संस्था शुभारंभ किस प्रकार हुआ ,क्या-क्या समस्या का सामना करना पड़ा यह जानकारी दी। स्वाधार गृह अधिक्षिका द्वारा
15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर ध्वज फहराने के नियमों से अवगत कराया गया । संस्था द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 2100 राष्ट्रीय ध्वजका वितरण किया तथा सुरक्षित उतार कर सुरक्षित रखने के लिए सतत प्रेरित किया जा रहा है।कार्यक्रम में विशेष रुप से श्री रंजीत दुर्गे श्री लीलाधर गडेकर ,शबनम शेख, लीला पीपले ,कविता कड़वे, पूनम भारती ,मालती देशमुख ,प्रियंका वर्मा ,आशा गिरी, उमेश नायक सुनील दरवाई ,रवि बिहारे,अभय वर्मा ,ज्योति पंड्या ,कविता पोटफोड़े ,रूबी पासवान ,आदि
द्वारा हर घर तिरंगा को समय पर सम्मान के साथ निकाल कर अपने अपने क्षेत्र में निकाल कर सुव्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी ली। संस्था की अचार फैक्ट्री इंचार्ज श्रीमती उज्वला नागवंशी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।