*Collector will hoist the flag in the district level program : जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण*
फोटो रिहर्सल
स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
—————————
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा। समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि श्री अमनबीर सिंह बैंस ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। इसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारों एवं प्रशस्ति-पत्रों का वितरण होगा।
‘एक शाम तिरंगे के नाम’ कार्यक्रम 15 अगस्त को
———————————-
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सायं 5 बजे से एक शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में देशभाक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ साहित्यिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगीं।
स्वतंत्रता_दिवस जिला स्तरीय समारोह : फायनल रिहर्सल