*Glimpse of tribal culture on World Tribal Day : *विश्व आदिवासी दिवस पर देखे आदिवासियों की संस्कृति की झलक*

*बगडोना*डीजे साउंड पर आदिवासी लोक संगीत पर थिरके आदिवासी l विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष मे सारणी और बगडोना छतरपुर समाज संगठन द्वारा भव्य रैली निकाली गई l इस दौरान आदिवासी संस्कृति की झलक देखते ही बन रही थी l पारंपारिक वेशभूषा में आदिवासी महिला एवं पुरुष ने नृत्य कर विश्व आदिवासी दिवस का उत्साह धूमधाम से मनायाl सारणी शॉपिंग सेंटर और बगड़ोना मैं स्टेट हाईवे पर पारंपरिक वेशभूषा में सैकड़ों की संख्या की संख्या समाज संगठन के लोग उपस्थित रहे l इस दौरान जमकर बारिश हुई, 

 लेकिन आदिवासी समाज संगठन का उत्साह कम नहीं हुआ और विश्व आदिवासी दिवस का जमकर उत्सव मनाया l बगडोना में आदिवासी समाज की रैली करीब 2 किलोमीटर लंबी रही, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही l इस रैली की जरिए आदिवासी समाज संगठन ने एकता की नई इबारत भी लिख दी है l तत्पश्चात बागडोना में हुआ सबसे बड़ा आयोजन विश्व आदिवासी दिवस पर घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में सबसे बड़ा आयोजन बस्ती में हुआ l यहां शासकीय महाविद्यालय परिसर में विश्व आदिवासी दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया गया l

यहां आदिवासी समाज संगठन द्वारा भव्य में टेंट सजाया गया था l जिसमें 6000 से ज्यादा लोगों की बैठने और भोजन परसादी की व्यवस्था की गई l विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में बगडोना स्वागत द्वार से डीजे साउंड पर आदिवासी लोकगीत गीतो की पर पारंपारिक वेशभूषा में आदिवासी महिला एवं पुरुष लोक नृत्य करते हुए रैली में शामिल हुए l या रैली करीब 2 किलोमीटर लंबी थी l रैली की भव्यता और हजारों की संख्या में शामिल महिला पुरुष देख लोग भी अचरच में पड़ गया l

स्वागत द्वार से निकली रैली का समापन शासकीय महाविद्यालय बगडोना परिसर में हुआ l खास बात यह रही की रैली के दौरान मूसाधार बारिश हुई, लेकिन बारिश भी आदिवासियों के उत्साह को काम नहीं कर सकी l बरसते पानी में लोक नृत्य करते हुए आदिवासी आगे बढ़े रहेl जिन पर कांग्रेसी नेताओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.