*human chain : बैतूल पुलिस ने सापना बांध पर बनाई मानव श्रंखला*
हर_घर_तिरंगा_अभियान के तहत बैतूल पुलिस द्वारा शनिवार को सांपना बांध पर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई एवं देशभक्ति नारे लगाए गए। इस मानव श्रृंखला में 50 से अधिक जवान शामिल रहे।