शासकीय उच्चार माध्यमिक विद्यालय हरदू (चिचोली) जिला बैतूल में रिक्त शैक्षणिक पद, विषय विज्ञान वर्ग 2 के विरुद्ध शैक्षणिक कार्य करने हेतू अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है । उक्त पद के विरुद्ध शैक्षणिक कार्य करने इच्छुक आवेदक अपना आवेदन समस्त निर्धारित योग्यता सहित दिनांक 06/08/2022 दिन शनिवार शाम 4 बजे तक अनिवार्यता जमा करे । पद का विवरण पदनाम – अतिथि शिक्षक वर्ग 2 पद संख्या – 01 विषय – विज्ञान शैक्षणिक योग्यता – विज्ञान में स्नातक व्यवसायिक योग्यता – बीएड या डीएड विशेष – स्कोर कार्ड आवश्यक अविदक स्वयं संस्था में उपस्थित होवे तथा स्कोर कार्ड लेकर आये। प्राचार्य शास . उच्च माध्य विद्यालय हरदू ( चिचोली ), जिला – बैतूल